क्या सोनिया गाँधी को इंद्रा गाँधी के मौत की जानकारी थी ? आखिर क्यों उन्होंने राजीव गाँधी से विवाह के इतने वर्षो तक भारत की नागरिकता नहीं ली ?गौरतलब हो की राजीव और सोनिया गाँधी का विवाह 1968 में हुआ उसके बाद भी सोनिया ने इटली की नागरिकता नहीं छोड़ी। सोनिया ने भारत की नागरिकता अप्रैल 1983 में प्राप्त की और ठीक उसके बाद श्री मति इंद्रा गाँधी की हत्या अक्टूबर 1984 में हो जाती है ? उसके बाद राजीव गाँधी प्रधान मंत्री की गद्दी पर बैठते है और Ottavio Quattrocchi से इनका सम्बन्ध देश के सामने आता है बोफोर्स घोटाले के रूप में इसके बाद राजीव की हत्या हो जाती है और ये तथा कथित अज्ञातवास में चली जाती है जबकि इसके पीछे की सच्चाई कुछ और कहती है एक तो नरसिम्हा राव ने इन्हें महत्व देना कम कर दिया दुसरे इमानदार क्षवि वाले सीता राम केसरी (तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष ) ने भी इनकी मनमानी मांगो को पूरा करना बंद कर दिया था अपना बोरिया बिस्तर बंधता देख सोनिया गाँधी ने राजेश पायलट , अर्जुन सिंह , माधव राव सिंधिया ,ममता बनेर्जी , नारायण दत्त तिवारी , जी. के. मोपनर ,पी.चिदंबरम , जयंती नटराजन को सीता राम केसरी के खिलाफ भड़काया और पार्टी में बगावत करवा दी जैसा इनकी सास इंद्रा ने नेहरु के मरने के बाद शास्त्री जी के साथ किया था उसके बाद इन नेताओ ने सोनिया के लिए पार्टी में जमीन तैयार की और 1997 में पार्टी की सदस्यता दिलवाने के बाद 1998 में सोनिया गाँधी कांग्रेस पार्टी की प्रमुख नियुक्त कर दी गई जहा तक बार बार कांग्रेस के नेता उन्हें प्रचारित करते है की उन्होंने प्रधान मंत्री पद स्वयं ठुकरा दिया तो यह भी एक कोरा झूठ कांग्रेस नेताओ द्वारा आम नागरिको की बीच भ्रम फ़ैलाने के लिए किया जाता है जबकि इन्होने प्रधान मंत्री बनाने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी और माननीय राष्ट्र पति श्री कलाम के पास सांसदों का समर्थन पत्र ले कर पहुच गई थी लेकिन भला हो कलाम साहब का क्योकि भारतीय संविधान के अनुसार भारत में जन्म लेने वाला व्यक्ति ही प्रधान मंत्री बन सकता है यह प्रावधान है कलाम ]साहब ने इन्हें वापस कर दिया तो कांग्रेस नेताओ ने इन्हें महान घोषित करने के लिए अफवाह उड़ा दिया की सोनिया गाँधी को पद का लालच नहीं है ये सिर्फ भारत के गरीब शोषित और पीड़ित जनता की सेवा करना चाहती है ? अब आप बुद्धिजीवी तय करे की सोनिया जी कितनी महान है और इतनी जल्दी में विश्व की 5 सबसे अमीर महिलाओ की सूचि में कैसे सामिल हो गई =========
साभार। । विभिन्य पत्र पत्रिका और विकिपीडिया से।