रविवार, 11 अगस्त 2013

जम्मू में हिंसा - सरकार मौन

जम्मू कश्मीर के 8 जिले में कर्फू लगा हुआ है गौरतलब हो की किस्तवाड़ में ईद के दिन हुई हिंसा में सैकड़ो हिन्दुओ के घर और दुकानों को जला दिया गया था जिसके बाद प्रसाशन ने कर्फु लगा दिया लेकिन उसके बाद भी जम्मू की हालत बिगड़ी हुई है ? अभी तक हिंसा रोक पाने में जम्मू और केंद्र सर्कार विफल है जिसका नतीजा है की अभी तक दर्जनों मौते हो चुकी है ? केंद्र सरकार   हिन्दुओ के जान माल की रक्षा में पूरी तरह विफल है वही हालत का जायजा लेने जा रहे अरुण जेटली को भी जम्मू  सरकार ने जाने नहीं दिया ? ऐसा लगता है पर्दे के पीछे अल्प संख्यक हिन्दुओ के खिलाफ सरकार बड़ी साजिश कर रही है ? क्योकि  पाकिस्तान द्वारा भी फायरिंग की जा रही है साथ ही जमात उल दावा आतंकी हाफिज सईद ने स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट की धमकी दी है वही  गुजरात के समुद्री क्षेत्र से 13 आतंकियो के प्रवेश की सुचना पर हाई अलर्ट जारी  किया गया है  सरकार अविलम्ब वहा के हिन्दुओ के जान माल की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाये और दोषीओ के खिलाफ सख्त करवाई की जाये जिससे जम्मू कश्मीर के अल्प संख्यक हिन्दुओ के मानवाधिकारों की रक्षा हो सके ? 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें