मंगलवार, 6 अगस्त 2013

क्या हिंदुस्तान को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए ?

पाकिस्तान ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए जम्मू के पूंछ में आर्मी जवानो पर हमला किया जिसमे हमारे ५ जवान शहीद हो गए।  पाकिस्तान द्वारा यह कोई पहली कायराना हरकत नहीं है। पाकिस्तान ने कभी भी एक अच्छे पडोशी का धर्म नहीं निभाया ? 1947 से 2013 तक हजारो बार छद्म रूप से हमले किये गए जिनमे हमारे हजारो सैनिको को जान गवानी पड़ी है।  विगत जनवरी महीने में  भी हमारे एक जवान का सर काट कर ले गए लेकिन हमारी सरकार ने हमेसा शांति वार्ता में विस्वाश रखा और धोखा खाते रहे लेकिन कब तक ?  मंगलवार के हमले के बाद एक बार फिर पुरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा चरम पर है लेकिन हमारे प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह का वही घिसा पिटा बयान आया है जो हमले के बाद अक्सर हम भारतीय को सुनने को मिलता रहा है  " हम ऐसे हमले बर्दास्त नहीं करेंगे " आखिर मनमोहन सिंह इन बयानों से क्या साबित करना चाहते है वही रक्षा मंत्री ने एक कदम आगे बढ़ते हुए बयान  दिया की " पाकिस्तानी सेना की वर्दी में कुछ आतंकियो ने हमला किया " जिससे पाकिस्तान को ही यु एन ओ में बचने का मौका प्रदान किया गया है वही विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद भी बयान वीर निकले यह कह कर की " हमें कमजोर समझने की भूल कोई ना करे "?  जब सरकार से पूरा देश एक कड़ा कदम उठाने की मांग कर रहा है तब  सरकार सिर्फ बयान बाजी से देश वाशियो को भरोषा दे रही है ? आखिर कब तक हमारे जवानो की मौत पर सरकार इस प्रकार की बयान बाजी करती रहेगी।  और हम अपने  रण बाकुरो की मौत का मातम मानते रहेंगे यह एक विचारनीय प्रश्न है क्या सरकार की नजर में जवानो की मौत की कोई कीमत नहीं है ? क्या इनके परिवार नहीं है क्या मौत के बाद मुआवजे की घोषणा से शहीदों के परिवार वालो के जख्म भर जायेंगे ऐसे कई सवाल खड़े है हमारे समक्ष लेकिन क्यारेणुका चौधरी कहती है हम गाँधी वादी विचार धारा के लोग है ?  गाँधी ऐसी अहिंषा के पक्षधर थे ? मेरे विचार से नहीं  महात्मा गाँधी ने कभी ऐसी अहिंषा का पक्ष नहीं लिया था की कोई हमारे ऊपर हमला करता रहे और हम बयान वीर बन कर बर्दास्त करते रहे ? कोई हमारे वीर सेना का गला काट कर ले जाये और हम नपुंसक बन बैठे रहे ? ऐसे हमलो से जहा देश की सेना का मनोबल टूट रहा है वही दूसरी और पाकिस्तान का मनोबल बढ़ रहा है और वो ऐसे हमले तेज कर रहे है ?हमारे पास वीर सेनानियो की फ़ौज है ?  जिनमे पाकिस्तान को नेस्तोनबुत करने की ताकत है ? हमारे पास अत्याधुनिक  हथियार है ये क्या देखने के लिए रखे गए है आखिर ऐसे हथियारों का तब क्या काम ? समय आ गया है की पाकिस्तान के खिलाफ कठोर करवाई की जाये ताकि ऐसे हमले करने की हिम्मत ना जुटा पाए ये पाकिस्तानी ना की बयान वीर बन कर देश की जनता और सैनिको का मनोबल तोड़ने वाले बयान दिए जाये 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें